पुलिस भवन का शिलान्यास

- गोमती नगर में बनेगा नया पुलिस भवन

LUCKNOW: समय के साथ बदलाव जरूरी है। पुलिस विभाग को भी खुद को समय की आवश्यकताओं को देखते हुए काम करना होगा। यह बातें सीएम अखिलेश ने गोमतीनगर में पुलिस भवन के शिलान्यास के मौके पर कहीं।

सरकार की इमेज पर पड़ता है असर

अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस विभाग की वर्किंग का सीधा असर सरकार की इमेज पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि पुलिस कई मामले में जहां अच्छे काम कर रही है वहीं छोटी छोटी गलतियों की वजह से सारे किये कराए पर पानी फिर जाता है। पुलिस भवन के बारे में उन्होंने कहा कि नयी बिल्डिंग एकसिग्नेचर बिल्डिंग के रूप में वास्तुकला का एक अनोखा और अनूठा उदाहरण पेश करेगा। उन्होंने अत्याधुनिक व नवीनतम तकनीकों का उपयोग करते हुए इस भवन के निर्माण को शीघ्रता से पूरा किए जाने की बात कही। इस मौके पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम अनिल कुमार गुप्ता, डीजीपी रिजवान अहमद, अरुण कुमार गुप्ता, एएल बनर्जी, रंजन द्विवेदी, एडीजी पीएचक्यू सूर्य कुमार शुक्ला समेत पुलिस और होम डिपार्टमेंट के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।