JAMSHEDPUR: जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय में बने स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीसी अमित कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार का पूरा जोर शिक्षा के आधुनिकीकरण पर है। स्मार्ट क्लास योजना भी इसी का हिस्सा है। अभी तक स्मार्ट क्लास रूम की बात सिर्फ निजी स्कूलों में ही होती थी। लेकिन अब सरकारी स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास बनाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को बदलते समय के अनुसार शिक्षा दी जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ बड़ी कंपनियां भी आगे आकर सीएसआर के तहत इस प्रकार के स्मार्ट क्लास रूम तैयार कर रही हैं जो काबिले तारिफ है।

कंप्यूटर में है अपलोड

कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कई अन्य हाईस्कूलों में भी स्मार्ट क्लास रूम तैयार किए जाएंगे ताकि बच्चे आधुनिक शिक्षा की तरफ तेजी से बढ़ें। उन्होंने कहा कि इस क्लास रूम के जरिए बच्चे डिजिटल बोर्ड के माध्यम से बिना किताब खोले ही पढ़ाई करेंगे। क्योंकि उनका पूरा सिलेबस कंप्यूटर में अपलोड किया गया है। जिसे डिजिटल बोर्ड के जरीए पढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल के साथ ही लाफार्ज कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मालूम हो कि इस विद्यालय में बने स्मार्ट क्लास रूम को लाफार्ज कंपनी द्वारा तैयार किया गया है।