हरियाणा का था रहने वाला

ट्यूजडे को निजी नर्सिंग होम में एडमिट धर्मेंद्र कुमार सिंह (25) पुत्र चांद सिंह की मौत हो गईवह हरियाणा का रहने वाला थासीआरपीएफ सोर्सेज ने बताया कि संडे को अतिरिक्त प्रशिक्षण केंद्र में दौड़ के दौरान धर्मेंद्र गश खाकर गिर गया थातब से उसकी हालत बिगड़ती ही जा रही थीदो दिन तक ट्रीटमेंट चलने के बाद भी हालत में कोई सुधार नहीं हुआट्यूजडे को उसकी सांसें थम गईंबता दें कि दौड़ के दौरान ही बीमार पड़े असम के महेंद्र कलिता नाम के रंगरूट की भी मौत हो गई थीउधर निजी हॉस्पिटल में एडमिट दो रंगरूटों की हालत गंभीर बनी हुई है

बीमार तो दर्जन भर हुए थे

रंगरूटों की मौत के मामले में सीआरपीएफ ऑफिसर्स कुछ बोलने को तैयार नहीं हैंप्रशिक्षण केंद्र प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने मीटिंग में होने का हवाला देते हुए बात करने से इंकार कर दियासोर्सेज बताते हैं कि संडे को प्रशिक्षण की फाइनल दौड़ ऑर्गनाइज की गई थीइस दिन तापमान पूरे शबाब पर थापारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार थाइसी दौरान करीब दर्जन भर रंगरूट बेहोश होकर गिर पड़े थेइनमेंं से चार की हालत गंभीर थी

पहली बार नहीं

रंगरूटों के बीमार होने का ये पहला मामला नहीं हैडेढ़ महीने पहले सीआरपीएफ कैंप के डेढ़ सौ से ज्यादा रंगरूट डायरिया की चपेट में आ गए थेगंभीर हालत में तीन दर्जन से ज्यादा रंगरूटों को निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया थाइसमें बिहार के एक जवान की मौत हो गई थीउस समय रंगरूटों ने साफ कुछ बोलने से इंकार कर दिया थाहालांकि दबी जुबान में उन्होंने बदहाल व्यवस्था को इसका जिम्मेदार बताया थाउनका कहना था कि पीने के लिए साफ पानी तक नहीं मिल पाता है