RANCHI : शहर में घर-दुकानों में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दो-चार दिन पर सेंधमारी की घटना सामने आ रही है। इस बार चोरों ने सुखदेवनगर थाना एरिया के वैभव ज्वेलर्स को निशाना बनाया। सोमवार की रात चोरों ने यहां से लगभग दो लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इस बाबत ज्वेलरी शॉप के प्रॉपराइटर अंचल सोनी ने सुखदेवनगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह चोरी होने की जानकारी मिली। इसके बाद दुकान पहुंचा तो लाखों रुपए के गहने गायब थे। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अन्य राज्यों से 'आउटसोर्सिग' तो नहीं रांची में मोबाइल दुकान, जेवर दुकान, छिनतई की वारदातों को अंजाम देने के लिए रांची का गिरोह कहीं आउटसोर्सिग के जरिए तो चोरी नहीं करवा रहा है। रांची पुलिस को आशंका है कि चोर गिरोह खुद न चोरी कर दूसरे राज्यों से भाड़े पर चोर बुलवाकर चोरी करवाता हो। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जयपुर से पकड़ाया है गैंग गौरतलब हो कि जयपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो आउटसोर्सिग के जरिए चोरी करवाता था और उसमें कमीशन लेता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बिहार, यूपी और झारखंड से लड़कों को बुलवाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था।