-जिला अस्पताल में कोल्ड डायरिया और बुखार होने से कराए गए थे भर्ती

-बच्चों, बूढ़ों और युवाओं समेत एक दर्जन का चल रहा है ट्रीटमेंट

UNNAO : शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। ठंड लगने से मौसम की बीमारियां भी जोर पकड़े हुए हैं। ठंड लगने के कारण कोल्ड डायरिया और बुखार होने से जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई एक बालिका समेत तीन लोगों की मौत हो गई। च्च्चों, बूढ़ों और युवाओं समेत एक दर्जन का उपचार चल रहा है।

आधी रात को हाे गई मौत

थाना अजगैन के गांव लालपुर निवासी राकेश की पत्नी सुमन को ठंड लगने से बुखार आने लगा। उसे गंभीर हालत में बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आधी रात में उसकी मौत हो गई। इसी तरह थाना माखी के गांव थाना निवासिनी वृद्धा रामप्यारी की ठंड लगने से हालत बिगड़ी और 23 दिसंबर को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को सुबह उनकी मौत हो गई। वहीं थाना फतेहपुर चौरासी के प्रतापगंज निवासी राजेंद्र की पुत्री रागिनी सात वर्ष को ठंड लग गई इससे उसे बुखार आने लगा। घर के लोग स्थानीय स्तर पर उसका उपचार करवा रहे थे कि बुधवार को हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को रागिनी की मौत हो गई। डॉक्टर राकेश यादव के अनुसार तीनों को ही ठंड लगने से बुखार और कोल्ड डायरिया जैसी बीमारी हुई थी।