- प्राइवेट जांच में हुई पुष्टि, सरकारी रिपोर्ट का इंतजार

KANPUR: बुधवार को स्वाइन फ्लू के दो और मामले शहर में सामने आए। प्राइवेट पैथालॉजी की जांच रिपोर्ट में रामा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ। बीएस कुशवाहा को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं साकेत नगर निवासी वृद्ध निशंक बाजपेई को भी प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। डॉ। बीएस कुशवाहा का रामा हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा है। वहीं निशंक बाजपेई को रीजेंसी के रीनल सांइसेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ डॉ। आरपी यादव ने बताया कि तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है वहीं डॉ। कुशवाहा और निशंक बाजपेई की सरकारी जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।