थर्सडे को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इंवेस्टिगेशन टीम अपर बाजार स्थित पटाखों की दुकान ट्रेड फ्रेंड में सर्वे करने के लिए गई थी। इसी दौरान ओनर कमल सिंधानिया और उनके भाई विमल सिंधानिया को लगा कि चारों लुटेरे हैैं। इस बात पर उनके बीच में हाथापाई होने लगी।

सूचना पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना के थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिन्हा और कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ठ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके पूर्व चारों ने अपना परिचय आईटी ऑफिसर के रूप में दिया, जिसके बाद शटर बंद कर दिए गए। साथ ही दुकान में मौजूद कस्टमर्स को बाहर कर दिया गया, फिर जाकर तलाशी अभियान शुरू हुआ। इनकम टैक्स के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिन पूर्व ही ट्रेड फ्रेंड को यह इंफार्मेशन मिल गई थी कि वहां सर्वे होनेवाला है। पुलिस ने हाथापाई करने के मामले में अंकित नामक एक कर्मचारी को हिरासत में रखा है। इधर आईटी के अधिकारियों ने ट्रेड फ्रेंड के कई डॉक्यूमेंट्स, चेकबुक, खाता आदि को जŽत किया है।