patna@inext.co.in

PATNA : स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होते ही डीएम ऑफिस के बाहर आय और जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. गिरोह के सदस्य महज 500 रुपए में डॉक्यूमेंट बनाकर दे देते हैं और ये सब होता है महज 1 घंटे में. इस तरह की शिकायत दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के पास पिछले कई दिनों से आ रही थी. हकीकत जानने के लिए रिपोर्टर ने डीएम ऑफिस के बाहर जाकर स्टिंग ऑपरेशन किया तो पता चला कि डॉक्यूमेंट के हिसाब से रेट तय किए जाते हैं.

1 घंटे में बना देंगे प्रमाण पत्र

शुक्रवार को डीजे आई नेक्स्ट का रिपोर्टर ग्राहक बनकर विक्की कुमार और अतलू कुमार नामक दलाल के पास पहुंचा. रिपोर्टर ने दलाल से पूछा कि स्कूल में लगने वाला आय प्रमाण पत्र बनवाना है क्या आप बना देंगे? तो दलाल ने कहा कि बना देंगे, लेकिन दो दिन का वक्त लगेगा. दूसरे तरीके से बनवाना है तो ज्यादा पैसा लगेगा और एक घंटे में काम हो जाएगा. जब रिपोर्टर ने पूछा कि यह तो सरकारी कार्यालय से निर्गत होता है तो क्या आप सरकार कर्मचारी है. इस पर दलाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारी तो नहीं हूं मगर वहां तक सेटिंग है.

निशुल्क बनते हैं प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र सरकार की ओर से निशुल्क निर्गत किए जाते हैं. मगर दलालों के गिरोह में फंसकर आवेदकों को 400 से 500 रुपए तक देने पड़ रहे हैं. आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए वेतन प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, पते का प्रमाण व आयकर भुगतान के साक्ष्य आवेदन के साथ जमा करना होता है. इसके बाद 10 कार्य दिवस के अंदर सरकार की ओर से इसे निशुल्क निर्गत किया जाता है.

1 घंटे में प्रमाण पत्र बनाने का करते हैं दावा

डीएम ऑफिस के बाहर गिरोह के सदस्य अतलू और रिपोर्टर के बीच हुई बातचीत के अंश..

रिपोर्टर - आय प्रमाण पत्र बनवाना है.

अतलू - बन जाएगा.

रिपोर्टर - जाति प्रमाण पत्र भी बनवाना है.

अतलू - दोनो बना देंगे.

रिपोर्टर - कितना पैसा लगेगा?

अतलू - कब चाहिए?

रिपोर्टर - कितना वक्त लगेगा?

अतलू - दो दिन लग जाएंगे.

रिपोर्टर - आज नहीं मिलेगा.

अतलू - बन जाएगा 500 रुपए लगेगा.

रिपोर्टर - दोनों का.

अतलू - हां, दोनो का.

रिपोर्टर - दो दिन के बाद लेने पर कितना लगेगा?

अतलु - 400 रुपए लगेगा.

गिरोह के सदस्य विक्की से बातचीत के अंश

रिपोर्टर - आय और जाति प्रमाण पत्र बनने में कितना पैसा लगेगा?

विक्की - 500 रुपए में बना देंगे.

रिपोर्टर - ओरिजिनल रहेगा ना?

विक्की - किस कार्य में उपयोग करना है.

रिपोर्टर - एडमिशन में.

विक्की - कोई कोई बात नहीं, आराम से लगाइए.

रिपोर्टर - ऑरिजनल है कि नहीं?

विक्की - ऑरिजनल ही समझिए.

रिपोर्टर - कितना समय लगेगा?

विक्की -1 घंटे में बना देंगे.

प्रशासन कर रहा अनदेखी

प्रशासन की आंख के सामने संचालित गिरोह पर विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है. जिस वजह से प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आने वाले लोगों को गिरोह के सदस्य क्राइस्टचर्च डायोसेशन स्कूल के सामने से ही परेशान करने लगते हैं. गिरोह में दर्जनों लोग काम कर रहे हैं.