100 किलो सोना जब्त, 18 करोड़ से अधिक अकाउंट में
40 लाख से अधिक कैश भी हुआ बरामद
सर्वे करने गये ऑफिसर्स को करना पड़ा सर्च

इनकम टैक्स के आफिसर्स ने भी नहीं सोचा था कि यह दृश्य उन्हें देखने को मिलेगा। दरअसल बाकरगंज के गहना कंप्लेक्स के तीन ज्वेलर्स के यहां आईटी की टीम टैक्स रिकवरी के लिए सर्वे करने गयी थी। लेकिन जब वहां गयी तो पहले ही 25 लाख रुपये कैश मिल गये। फिर क्या था इस सर्वे को सर्च में बदलना पड़ा।

सुबह से शाम तक
सुबह में आफिसर्स ने एसएस ज्वेलर्स, राज गोल्ड ज्वेलर्स और एस आर ज्वेलर्स के यहां से 100 किलो सोना सहित करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है। रेड का नेतृत्व एडिशनल डायरेक्टर इंवेस्टिगेशन विजय कुमार और डिप्टी डायरेक्टर इंवेस्टिगेशन के एल कनक ने किया। छापेमारी घंटों चली। सोर्सेस की मानें तो छापेमारी सुबह से शाम तक चलती रही। इस दौरान इंकमटैक्स के आफिसर्स परत-दर-परत खंगालते रहे और पिटारा खुलता गया.

18 करोड़ एकाउंट में
एसएस ज्वेलर्स, राज गोल्ड और एसआर ज्वेलर्स तीन दुकानें एक ही परिवार की हैं। इनकम टैक्स की टीम ने इनके यहां से जो पासबुक बरामद किये हैं उसमें 18 करोड़ से अधिक रुपये बैंक में जमा होने की बात सामने आयी है। इसके अलावा तीनों के ठिकानों से करीब 40 लाख रुपये कैश मिलने की बात भी सामने आयी है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो सौ किलो गोल्ड में दस सोने की ईटें भी शामिल हैं। जो करीब एक किलो की है। बाकी नब्बे किलो सोने की ज्वेलरी बरामद की गयी है।

काफी मात्रा में अचल संपत्ति
इनकम टैक्स सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार इंवेस्टिगेशन के दौरान और अधिक संपत्ति का खुलासा हो सकता है। फिलहाल करोड़ों की जमीन के कागजात और इंवेस्टमेंट के कागजात मिले हैं। आईटी डिपार्टमेंट के आफिसर्स अभी भी इंवेस्टिेशन करने में लगे हैं। इंवेस्टिगेशन के बाद संपत्ति के ब्योरे की लिस्ट अभी और बढ़ सकती है। इतने भारी मात्रा में सोना और कैश मिलने से इनकम टैक्स के आफिसर्स भी सकते में थे। फिलहाल तीन भाइयों के यहां से बरामद सोना सहित अन्य अचल संपत्ति की कीमत पचास करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो कुछ लॉकर्स की जानकारी भी इनकम टैक्स को मिली है।

स्वर्ण व्यवसायियों में हड़कंप
जिस तीन दुकानों में छापेमारी की गयी है वे सोने के बड़े व्यापारी हैं। रेड की खबर ज्वेलर्स में जंगल में आग की तरह फैल गयी। काफी समय तक सब एक दूसरे को टटोलने में लगे रहे। स्वर्ण व्यापारियों में इस रेड के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बाकरगंज, दुरुखी गली सहित कई इलाकों में सभी इसकी चर्चा करते रहे।

By : Rajan Anand
      (rajan.anand@inext.co.in)