-इनकम टैक्स की टीम ने की घंटों कार्रवाई, अहम दस्तावेज जब्त नोटबंदी के बाद से इनकम टैक्स की सर्वे टीम नये-नये खुलासे कर रही है। हाल ही में सीमेंट, स्टील्स कारोबारी के यहां बीस करोड़ की कर चोरी के खुलासे के बाद अब ज्वेलरी और सुपारी कारोबारी इनकम टैक्स के रडार पर आ चुके हैं। गुरुवार को आयकर विभाग की सर्वे टीम ने शहर के एक प्रमुख ज्वेलरी कारोबारी व सुपारी कारोबारी के यहां से अहम दस्तावेज जब्त किये और उसे अपने साथ ले गई। स्टाक रजिस्टर, खाता बही, शेयर प्रमाणपत्र, बैंक एकाउंट डिटेल, कंप्यूटर हार्ड डिस्क सहित अन्य दस्तावेजों का मिलान कर गहन जांच के लिए जब्त कर लिया है। आयकर विवरणी से छेड़छाड़ के मामले में टीम बुधवार को लहुराबीर स्थित ज्वेलरी कारोबारी व पितरकुंडा स्थित सुपारी कारोबारी के यहां धमकी थी। प्रधान आयकर आयुक्त सुनील माथुर के निर्देश पर अपर आयकर आयुक्त उमेश कुमार पाठक के नेतृत्व में सर्वे की कार्रवाई हुई। आयकर आयुक्त उमेश पाठक के मुताबिक कारोबारी के रिर्टन में काफी अनियमितिता मिली है। कारोबारी व्यापार में घाटा भी दिखा रहा है, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।