-होली के बाद से अस्पतालों में बढ़ गई मरीजों की संख्या

-मेडिकल में पिछले तीन दिनों से पहुंच रहे दो हजार मरीज

-अस्पतालों में आने वालों में सबसे ज्यादा पेट के मरीज

Meerut: सर्दी के बाद अचानक आए मौसम के बदलाव से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। मेडिकल में पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन औसत दो हजार लोगों की ओपीडी हो रही है। डॉक्टरों का मानना है कि होली के बाद मरीजों की संख्या में दोगुना से अधिक का इजाफा हुआ है। मेडिकल व जिला अस्पताल में आने वाले मरीज सबसे ज्यादा पेट में इनफेक्शन से ग्रस्त हैं। साथ ही डायबिटीज व त्वचा रोगों के मरीजों की भी अस्पतालों में भरमार है।

तापमान बढ़ने से बढ़ी बीमारी

मेडिकल में कार्यरत डॉ। नवनीत राणा ने बताया कि इस बार कुछ जल्दी तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते इतनी संख्या लोग बीमार पड़ रहे हैं। अचानक गर्मी बढ़ने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे पेट रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में पेचिस, लूज मोशन, उल्टी पेट में ऐंठन जैसी बीमारी आम बात है।

होली के रंगों से बढे त्वचा रोग

डॉ। संदीप चौधरी ने बताया कि जिन लोगों ने होली खेलने में सावधानी नहीं बरती, उन्हें अचानक त्वचा के रोग हुए हैं। त्वचा संबंधी जितने भी मरीज आए, उनमें रंगों का इंफेक्शन मिला है।

बढ़ गए पेट और त्वचा के रोगी

रोग 22 मार्च 29 मार्च

पेट रोग 234-956

त्वचा रोग 46-376

डायबिटीज 312-254

आई 133-123

ऑर्थो 232-43

अन्य 32-84

इस मौसम में क्या करें मरीज

पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुज मराठा के अनुसार

- जितना हो सके पानी अधिक से अधिक पीएं

- यदि लूज मोशन है तो ओआरएस का घोल, इसबगोल की भूसी कच्चे दूध के साथ लें

- हल्का खाना खाएं, तले-भुने खाने से दूरी बनाकर रखें

- चाय और दूध छोड़कर दही का सेवन करें

- बाजार में बिकने वाले पेय पदार्थो से दूरी बनाएं

- फास्ट फूड पेट रोग में जहर का काम करता है, इससे दूर रहें।

होली के बाद अचानक मरीजों का बढ़ने का कारण तापमान में हुई बढ़ोतरी है। अभी अगले एक माह यह संख्या और बढ़ेगी। जागरुक होकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है।

-डॉ। सुभाष सिंह, सीएमएस मेडिकल अस्पताल