कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीसीएसयू ने तैयार की विशेष रणनीति

प्रवेश समिति की बैठक में दाखिले के लिए जारी हुई गाइडलाइन

Meerut। सीसीएसयू ने इस बार कॉलेजों में एडमिशन के लिए विशेष रणनीति तैयार की है। इसके तहत एडमिशन डेट 10 मई से आगे बढ़ा दी है हालांकि अभी नई डेट पर विचार नहीं बन पाया है। गुरुवार को प्रवेश समिति की बैठक में दाखिले के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। कुलपति प्रो। एन के तनेजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले हुए। बैठक में प्रवेश समन्वयक प्रो वाई विमला, प्रो बीर सिंह प्रो जितेन्द्र ढाका, डॉ। राजेश गर्ग, डॉ। प्रमोद कुमारी एवं कुलसचिव ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

ये हुए फैसले

यूपी सरकार के आदेशानुसार प्रवेश में दिव्यांगों को 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

प्रवेश हेतु मेरिट में सीबीएसई, आई सीएसई, यूपी बोर्ड व अन्य बोर्ड की अलग से मेरिट नही बनेगी।

अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स के लिये कोटे की बाध्यता नहीं होगी।

अभ्यर्थी प्रवेश हेतु तीन कॉलेजों की वरीयता भर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया को शीघ्र सम्पन्न करने के लिये सीसीएसयू द्वारा केवल दो ही मेरिट जारी होगी, इसके बाद ओपन मेरिट के माध्यम से प्रवेश होंगे।

सीसीएसयू की ओर से एक स्टूडेंट का नाम एक ही मेरिट में आएगा।