- जिला अस्पताल ओपीडी व इमरजेंसी में बढ़ाए गए स्ट्रेचर व व्हील चेयर

- एसआईसी ने ओपीडी स्टाफ से की पूछताछ, विभागों में लगवाई लिस्ट

GORAKHPUR: स्ट्रेचर न मिलने के चलते बुजुर्ग महिला की मौत के बाद आखिर जिला अस्पताल प्रशासन की नींद खुल ही गई। ओपीडी और इमरजेंसी में शुक्रवार को अतरिक्त स्ट्रेचर व व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। साथ ही एसआईसी ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ गुरुवार की घटना को लेकर जानकारी ली बल्कि ओपीडी में स्टाफ से पूछताछ भी की।

एसआईसी डॉ। राज कुमार गुप्ता ने शुक्रवार सुबह 10 बजे ओपीडी के 27 नंबर कमरे में तैनात कर्मचारियों से गुरुवार को हुई घटना की जानकारी ली। साथ ही सख्त निर्देश दिए कि इस तरह की शिकायत सामने आई तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद वह इमरजेंसी पहुंचे जहां व्यवस्था की पड़ताल की। इस बीच उन्होंने अस्पताल में विभिन्न स्थानों पर स्ट्रेचर की जरूरत पर 27 नंबर कमरे में संपर्क करने की सूचना चस्पा कराई। बताया कि 27 नंबर कमरे में पहले से दो स्ट्रेचर और इतने ही व्हील चेयर मौजूद हैं। यहां एक स्ट्रेचर ओर एक व्हील चेयर और बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा यूजर चार्ज काउंटर के पास भी एक स्ट्रेचर रखा गया है। इसके साथ ही इमरजेंसी में भी एक व्हील चेयर व स्ट्रेचर नया मंगाया गया है।