- राष्ट्रोदय के बहाने शाखाओं में भी जबरदस्त इजाफा

Meerut । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रोदय कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। 25 फरवरी के कार्यक्रम को लेकर 10 हजार गांवों में दस्तक दी है।

गांव-गांव दस्तक

राष्ट्रोदय के बहाने संघ ने 10 हजार से अधिक गांवों में दस्तक दी है। मेरठ प्रांत के 10580 गांवों और 1553 बस्तियों से तीन लाख से ज्यादा स्वयंसेवक आ रहे हैं, जिसमें पूर्ण गणवेश में तीन लाख से ज्यादा स्वयंसेवक एकत्र होंगे।

तीन हजार से अधिक शाखाएं

संघ के मेरठ प्रांत प्रचार प्रमुख अजय मित्तल का कहना है कि मेरठ प्रांत में प्रशासनिक दृष्टि से 14 जिले हैं। जबकि संघ की दृष्टि से इनकी संख्या 25 है। इन 25 जिलों से 363 खंड व नगर हैं। जबकि 987 मंडल, 1553 बस्तियां और 10580 गांव हैं। यह पहला आयोजन होगा जिसमें संघ का संदेश गांव- गांव गया है।