Businessman से लूट

29 सितंबर को सुंदरनगर थाना एरिया स्थित भूरीडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास बजनेसमैन से क्रिमिनल्स ने 4.50 लाख रुपए लूट लिए थे। इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की थी। इस घटना से बिजनेसमैन भी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि बिजनेसमैन के साथ लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैैं, लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है।

विनोद अग्रवाल की हत्या के बाद हुए 21 incidents
लूट व छिनतई के मामलों में पुलिस के लगभग सारे प्रयास विफल ही साबित हो रहे हैं। 21 जून को बर्मामाइंस थाना एरिया में चावल व्यवसायी विनोद अग्र्रवाल को लूटने के लिए उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने सिटी बंद का आह्वïान भी किया था। प्रेशर में आयी पुलिस ने इस मामले में सलाउद्दीन को अरेस्ट कर लिया। विनोद अग्र्रवाल की हत्या की घटना के बाद से सिटी में लूट व छिनतई की 21 घटनाएं हो चुकी हैैं।

हर महीने 5 incidents
इन घटनाओं के लगातार सामाने आने के बावजूद पुलिस द्वारा क्रिमिनल्स की अरेस्टिंग नहीं हो पाने के कारण उनका मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यही कारण है कि एक के बाद-एक लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। जून से सितंबर तक हर महीने लूट व स्नैचिंग की 5 घटनाएं हुई हैं।

एक भी case नहीं हुआ solve
21 जून से लेकर सितंबर तक सिटी में लूट और छिनतई के हुए 21 इंसीडेंट्स में से 5 वारदातें बिजनेसमैन के साथ हुई हैं, लेकिन इनमें से एक को भी सॉल्व नहीं किया जा सका है। पुलिस मामलों को जल्द सॉल्व करने का दावा तो कर रही है, लेकिन अभी तक एक भी मामले में उसके हाथ कोई क्लू नहीं लगा है।

'पुलिस क्राइम इंसिडेंट्स पर रोक लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। जितनी भी घटनाएं हुई हैैं सभी का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। जहां तक सुंदरनगर में बिजनेसमैन को लूटने की घटना की बात है तो क्रिमिनल्स को आइडेंटिफाई कर लिया गया है, जल्दी ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा.'
-रिचर्ड लकड़ा, एसएसपी, ईस्ट सिंहभूम

Report by: goutam.ojha@inext.co.in