बढ़ी पेट्रोल की खपत

भले ही अन्य दिनों में लोग कहीं जाएं या न जाएं, लेकिन दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडाल घूमने के लिए लोग घर से जरूर निकलते हैं। यही कारण है इस दौरान पेट्रोल की खपत भी काफी बढ़ जाती है। इसे लेकर पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गई है।

बढ़ जाती है पेट्रोल की खपत
ईस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट में 100 से भी ज्यादा पेट्रोल पंप है। दौरान ज्यादातर पेट्रोल की खपत होती है। डीजल की डिमांड ज्यादा नहीं होती है। इसका एक कारण यह है कि टू व फोर व्हीलर्स पेट्रोल से ही चलते हैैं और पूजा के दौरान हेवी व्हीकल्स की इंट्री नहीं होती है। इस कारण डीजल की खपत कम होती है।

70 percenज्यादा खपत होती है ñ petrol की
पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजीव सिंह कहते हैैं कि दुर्गा पूजा बड़ा फेस्टीवल है। इस दौरान पेट्रोल व डीजल की जरूरत होती है। चाहे वह घूमने के लिए हो या किसी इसेंशियल सर्विस के लिए हो। इस कारण पंप खुले रहते हैं। इस दौरान पेट्रोल की खपत अन्य दिनों की अपेक्षा काफी बढ़ जाती है। पूजा के दौरान पेट्रोल की खपत करीब 70 परसेंट बढ़ जाती है. 

दुर्गा पूजा के दौरान बाइक या फिर कार से पंडाल घूमना ही अच्छा रहता है। दुर्गा पूजा मेला घूमने के लिए मैं तो अपनी बाइक में पेटोल भरवा लिया है।  
सुमंत, प्रोफैशनल

दुर्गा पूजा के दौरान पेट्रोल पंप खुले रहते हैं। इस दौरान अन्य दिनों की  अपेक्षा खपत भी बढ़ जाती है। डीजल की अपेक्षा पेट्रोल की बिक्री ज्यादा होती है।
राजीव सिंह, प्रेसिडेंट, पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in