- मलदहिया से लहुराबीर चौराहे तक चला अभियान, दर्जनों अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए

- प्रशासन, पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीमों ने ली अवैध कब्जेदारों की खबर

VARANASI

रोड्स पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए बुधवार को प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीमों ने सघन अभियान चलाया। मलदहिया से लहुराबीर चौराहे तक चले अभियान में करीब दो दर्जन जगहों से अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। अफसरों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर दुकान के बाहर सामान रखा, या फिर बोर्ड लगाया तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। उनका सामान भी जब्त कर लिया जाएगा।

दुकानदारों काे चेताया

जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं। मंगलवार को डीएम ने खुद भोजूबीर में एक दुकानदार का चालान किया था। इसके बाद बुधवार की सुबह एडीएम सिटी विनय सिंह और एसपी ट्रैफिक सुरेश चन्द्र रावत के नेतृत्व में मलदहिया चौराहे से अभियान शुरू हुआ। सबसे पहले रोड पर खड़ी बाइकों और चारपहिया वाहनों को हटवाया गया। वाहन स्वामियों और चालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि वे रोड किनारे वाहन कत्तई न खड़ा करें। नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके साथ ही पटरी पर अस्थायी रूप से अवैध कब्जा किए दुकानदारों की खबर ली गई। दुकानदारों को चेताया गया कि आगे से पटरियों पर अतिक्रमण न करें। इस दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। एडीएम सिटी ने बताया कि आगे भी अभियान चलता रहेगा।