कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को गाबा मैदान में खेला गया। भारत को इस मैच में चार रन से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ कंगारुओं ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वर्षा प्रभावित इस मैच में भारत को अंतिम चार गेंदों मेंं 11 रन की जरूरत थी मगर भारत सिर्फ सात रन बना सका और यह मैच मेजबान टीम ने जीत लिया। भारत की इस हार का जिम्मेदार इन पांच खिलाड़ियों को माना जा रहा जो नायक से खलनायक बन गए।

ind vs aus टी-20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के ये 4 हैं खलनायक

क्रुणाल पांड्या

भाई हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किए गए क्रुणाल पांड्या को इस हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार माना जा रहा। क्रुणाल एक बेहतरीन ऑलराउंडर है इसमें कोई शक नहीं मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में न वह बल्ले से कमाल दिखा पाए और न ही गेंद से। गेंदबाजी के दौरान क्रुणाल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 55 रन लुटा दिए। 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने क्रुणाल की खूब धुनाई की। इस ओवर में मैक्सवेल ने तीन लगातार छक्के मारे। अगर क्रुणाल मैच में अच्छी गेंदबाजी करते तो शायद भारत को छोटे लक्ष्य का पीछा करना पड़ता।

ind vs aus टी-20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के ये 4 हैं खलनायक

विराट कोहली

कंगारुओं के खिलाफ भारत की चार रन से हार के दूसरे विलेन भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। डकवर्थ लुईस नियम के बाद भारत को 17 ओवर में 174 रन का लक्ष्य मिला। ऐसे में विराट को चाहिए था कि कोई खिलाड़ी अंत तक टिककर भारत को जीत दिलाए। ज्यादातर मौकों पर विराट यह जिम्मेदारी खुद निभाते हैं मगर इस मैच में उन्होंने अपनी जगह केएल राहुल को भेजकर बहुत बड़ी भूल की। राहुल सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने, जिससे टीम में और दबाव पड़ गया। इसके बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली भी खास नहीं कर सके और चार रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं विराट ने फील्डिंग के दौरान भी एरोन फिंच का एक आसान कैच छोड़ा था।

ind vs aus टी-20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के ये 4 हैं खलनायक

रिषभ पंत

एमएस धोनी का विकल्प माने जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने एक बार फिर निराश किया। रिषभ एक स्ट्रोक प्लेयर हैं इसमें कोई दोराय नहीं मगर जब-जब टीम को जरूरत पड़ी वह गलत शाॅट खेलकर अपना विकेट गंवा देते हैं। बुधवार को भी जब मैच फंसा था तो रिषभ ने कार्तिक के साथ मिलकर उपयोगी 55 रनों की साझेदारी की। सभी को लगा कि भारत यह मैच आसानी से जीत जाएगा मगर 19वें ओवर में रिषभ ने एक गलत शाॅट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया और भारत मैच हार गया।

ind vs aus टी-20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के ये 4 हैं खलनायक

रोहित शर्मा

हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा से फैंस को काफी उम्मीद थी मगर वह कुछ कमाल नहीं दिखा सके। कोई भी बड़ा लक्ष्य तब आसान बन जाता है जब ओपनर बल्लेबाज एक अच्छी साझेदारी बना दें। एक तरफ शिखर धवन तो कंगारु गेंदबाजों की धुनाई करने में लगे थे मगर रोहित सात रन बनाकर उनका साथ छोड़ गए। ऐसे में टीम पर अतिरिक्त दबाव बढ़ गया और भारत के हाथ से मैच निकल गया।

Ind vs Aus : इस वजह से पहला टी-20 मैच हार गया भारत

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के इस रिकाॅर्ड के सामने बौने नजर आते हैं विराट कोहली

Cricket News inextlive from Cricket News Desk