अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए कंगारु
जीत के लक्ष्य का पीछ करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट शॉन मार्श के तौर पर गिरा। मार्श ने 23 रन बनाए। पहले विकेट के लिए मार्श ने फिंच के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी की। दूसरे विकेट में क्रिस लिन को धौनी ने विकेट के पीछे पांड्या की गेंद पर आउट किया। जबकि मैक्सवेल आते ही एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें युवराज की गेंद पर धौनी ने स्टंप किया। चौथा विकेट वॉटसन का गिरा जिनको जडेजा ने अपनी ही गेंद पर कैच करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलियन बैट्समैन पवेलियन लौटते गए और ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से बुमराह और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या, युवराज और अश्विन को 1-1 विकेट मिला।

Live Cricket Score, Ind vs Aus, 2nd T20I

कोहली और रोहित का धमाल
ऑस्ट्रेलिया द्वारा बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (60) और शिखर धवन (42) ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम के स्कोरबोर्ड को रफ्तार से भगाया। हालांकि शिखर धवन ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने और टीम का पहला विकेट 97 रन पर गिरा। इसके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली (56) ने भी लंबे शॉट खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान रोहित शर्मा बदकिस्मती से रन आउट हो गए और अंतिम ओवरों में धोनी ने भी 14 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम का स्कोर 184 तक पहुंचाया।

India (Ind) vs Australia (Aus) Live Cricket Score लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्िलक करें....

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk