कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा। इस टेस्ट में मेजबान कंगारुओं को जीत के लिए 399 रन बनाने हैं और खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के 234 रन पर 8 विकेट गिर गए हैं। भारत इस टेस्ट में जीत से बस दो विकेट दूर है। विराट कोहली एंड टीम के पास मेलबर्न में जीतने का मौका बुमराह की वजह से आया। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 33 रन देकर 6 विकेट लिए थे जिसके चलते कंगारु टीम रनों में काफी पिछड़ गई।

स्पेशल गेंदबाज हैं बुमराह,धोनी से ज्यादा है सैलरी तो कोहली छोड़ देते हैं इनके लिए अपनी सीट

बुमराह ने बना दिया विश्व रिकाॅर्ड

25 साल के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस साल टेस्ट रिकाॅर्ड काफी शानदार है। भारतीय पेसर बुमराह ने इस साल भारत के बाहर टेस्ट में 47 विकेट चटकाए। भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज का अभी तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आसान भाषा में समझें तो बुमराह ने 2018 में टेस्ट मैच के हर 8वें ओवर में एक विकेट लिया। यही नहीं बुमराह ने एक रिकाॅर्ड और बनाया। एक साल में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में पांच-पांच विकेट लेने वाले बुमराह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए।

स्पेशल गेंदबाज हैं बुमराह,धोनी से ज्यादा है सैलरी तो कोहली छोड़ देते हैं इनके लिए अपनी सीट

धोनी से दो करोड़ ज्यादा है बुमराह की सैलरी

बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे खास खिलाड़ियों में शुमार है। इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस साल हुए बीसीसीआई के नए कांन्ट्रैक्ट में बुमराह को A+ ग्रेड में रखा गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि बोर्ड बुमराह को धोनी से ज्यादा सैलरी देता है। A+ ग्रेड में टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ये वो खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हिस्सा लेते हैं। A+ ग्रेड में खिलाड़ियों को एक साल के सात करोड़ रुपये मिलते हैं। कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह A+ ग्रेड में आते हैं। वहीं एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी A ग्रेड में है जिनकी सालाना सैलरी 5 करोड़ रुपये है। A ग्रेड में आर अश्विन, आर जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा के अलावा बस एक एमएस धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते।

स्पेशल गेंदबाज हैं बुमराह,धोनी से ज्यादा है सैलरी तो कोहली छोड़ देते हैं इनके लिए अपनी सीट

कोहली ने इस तेज गेंदबाज के लिए छोड़ दी सीट

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने तेज गेंदबाजों का कुछ अतिरिक्त ख्याल रखते हैं। यही वजह है कि एडीलेड टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया पर्थ के लिए रवाना हुई थी तो विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। ये दोनों टीम के साथ ही पर्थ के लिए रवाना हुए। फ्लाइट में विराट-अनुष्का ने एक ऐसा काम किया जिसकी चर्चा जोरों से है। दरअसल इन दोनों ने भारतीय गेंदबाजों के लिए अपनी बिजनेस क्लाॅस सीट छोड़ दी। इस बात का खुलासा पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वाॅन ने किया था।

स्पेशल गेंदबाज हैं बुमराह,धोनी से ज्यादा है सैलरी तो कोहली छोड़ देते हैं इनके लिए अपनी सीट

माइकल वाॅन ने किया था खुलासा

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे माइकल वाॅन ने एक ट्वीट किया था। जिसमें लिखा, 'मैं गवाह हूं। एडीलेड से पर्थ जाते समय विराट और उनकी पत्नी अनुष्का ने अपनी बिजनेस क्लाॅस सीट को छोड़ दिया ताकि भारतीय तेज गेंदबाज को ज्यादा आराम मिल सके। भारतीय कप्तान अपनी टीम का जिस तरह से ख्याल रख रहे, उससे देखकर लगता है कि ऑस्ट्रेलिया खतरे में है।'

इंडियन बाॅलर्स ने टेस्ट में कभी नहीं की 2018 जैसी गेंदबाजी, इस साल गेंदबाजों ने बनाए बड़े-बड़े रिकाॅर्ड

जानिए बुमराह ने कैसे फेंकी थी टेस्ट क्रिकेट की सबसे हैरतअंगेज गेंद, ऐसे की थी प्लाॅनिंग

Cricket News inextlive from Cricket News Desk