भारत-पाक द्विपक्षीय श्रृंखला

जल्द ही भारत- पाक द्विपक्षीय श्रृंखला खेल सकतें हैं ये यकीन दिलाया है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने. सेठी ने कहा है कि आईपीएल खत्म होने के बाद भारत-पाक एक द्विपक्षीय श्रृंखला खेल सकतें हैं. वहीं सेठी ने बांग्लादेश में पत्रकारों से कहा है कि भारत ने आईपीएल मैच यूएई में कराने का फैसला किया है. जो हमारे लिए एक अच्छा संकेत है क्योंकि यदि इंडियन टीम पाकिस्तान नहीं आती है, तो हम वहां द्विपक्षीय श्रृंखला खेल सकते हैं. वहीं सेठी टी20 विश्व कप देखने के साथ-साथ बीसीसीआई के मेंबर्स से भी मिलने गए हैं.

यूएई में आयोजन

वहीं पाकिस्तान को टी20 विश्व कप के बाद अक्टूबर तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलना है. सेठी ने कहा कि इस दौरान इंडिया में श्रृंखला खेली जा सकती है. सेठी ने यह भी कहा कि 2009 के बाद से टीमों के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के कारण बोर्ड को सालाना एक करोड़ डालर का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही इसकी भरपाई के लिये टी20 सुपर लीग का आयोजन करेंगे. हम इसका आयोजन यूएई में भी कर सकते हैं.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk