तारीखों पर सफल बातचीत

जानकारी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज का मामला इन दिनों काफी तेजी से उठा है। इस सीरीज को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अटकी हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि इसमें दोनों देशों के बीच छोटी द्विपक्षीय सीरीज 24 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच हो सकती है। हालांकि अभी इस पर भारत सरकार की ओर कोई सार्वजनिक ऐलान नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो तीन एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की इस सीरीज के लिए अस्थाई तारीखों पर सफल बातचीत हुई है। हालांकि जिसमें यह साफ हुआ है कि यह सीरीज संभवत: श्रीलंका में होगी। जिससे दोनों टीमें कोलंबो से ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगी। वहीं इस संबंध में पाक के मुख्य कोच वकार यूनिस का कहना है कि अगर भारत के खिलाफ सीरीज होती है तो वे मैचों से पहले श्रीलंका में एक हफ्ते का शिविर लगाएंगे।

दोनों देशों के बीच समझौता

वहीं इस पूरे मामले में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बात की ओर इशारा किया है कि अगर पाक के खिलाफ सीरीज होती है तो पहले भारतीय खिलाड़ियों को आराम करना होगा। 10 से 12 दिन के आराम के बाद वह ही बेहतरी से खेल सकेंगे। भारतीय टीम को छह या सात जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली है। गौरतलब है कि 2014 में दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था। जिसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान 2015 और 2023 के बीच 6 द्विपक्षीय सीरीज़ खेलेगी। जिसमें से चार सीरीज की मेज़बानी पाकिस्तान को करने की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन इधर कुछ दिनों से पाक की ओर युद्धविराम के लगातार उल्लंघन और जम्मू-कश्मीर में हमलों के बाद भारतीयों की भावना पाकिस्तान को लेकर ठीक नहीं हैं। जिससे सरकार भी पीछे हट रही थी।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk