2 इंडियन फिशरमैन का मर्डर करने के आरोपी नौसैनिकों के वापस इंडिया न लौटने का मामला राजनयिक टकराव में बदलता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने इटली के राजदूत के देश छोड़ने पर रोक लगाई थी. अब देशभर के हवाई अड्डों को इस बाबत अलर्ट कर दिया गया है ताकि इटली के राजदूत इंडिया से बाहर न जा सकें. उधर गवर्नमेंट ने भी साफ कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए वो सभी जरूरी कदम उठाएगी.

वादाखिलाफी पर लिया डिसीजन

इटली के 2 नौसैनिकों को दोषी ठहराया गया था. ये दोनों भारत में सजा काट रहे थे. इटली की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें वोट डालने के लिए पैरोल पर छोड़ा था लेकिन अब इटली इन्हें लौटने देने से इनकार कर रहा है. इटली की इस हरकत पर सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई और वहां के राजदूत को देश छोड़ने पर रोक लगा दी.  

राजदूत को रोका नहीं जा सकता

उधर इटली के राजदूत का कहना था कि वियना संधि के मुताबिक राजदूत को कहीं भी आने-जाने से नहीं रोका जा सकता. इटली के राजदूत डेनियल मंचिनी के इस बयान के बाद देशभर के हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि किसी भी सूरत में वो इंडिया से भागने में कामयाब न हों. फॉरेन मिनिस्टर सलमान खुर्शीद ने भी कहा है कि गवर्नमेंट की सभी एजेंसियां सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बंधी हुई हैं. गवर्नमेंट कोर्ट का डिसीजन लागू करने के लिए जो भी कदम जरूरी होंगे, वो उठाएगी.

National News inextlive from India News Desk