India vs Africa

भारत बुधवार से जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के जरिये आइसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम से अंतर कम करने का लक्ष्य बनाए होगा. दक्षिण अफ्रीकी टीम 131 रेटिंग अंक से शीर्ष टीम के तौर पर सीरीज में प्रवेश करेगी, जबकि भारतीय टीम 119 अंक से दूसरे स्थान पर बनी हुई है. सीरीज का परिणाम जो भी हो, दक्षिण अफ्रीका और भारत अपनी सीरीज से पूर्व की रैंकिंग बरकरार रहेंगे.

दोनों टेस्ट पड़ेगें जीतने

अगर भारत दोनों टेस्ट मैच जीतने में सफल रहता है तो उन्हें पांच रेटिंग अंक प्राप्त होंगे जिससे उसके 124 रेटिंग अंक हो जाएंगे जबकि ग्रीम स्मिथ की टीम के रेटिंग अंक गिरकर 125 हो जाएंगे, जिससे दोनों टीमों के बीच केवल एक रेटिंग अंक का अंतर हो जायेगा. भारत अगर सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज करता है तो उसके 123 अंक हो जाएंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका के 126 रेटिंग अंक रहेंगे. सीरीज अगर 1-0 या 0-0 से ड्रॉ रहती है तो भारत को एक रेटिंग अंक का फायदा होगा और उसके 120 अंक हो जाएंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के 130 अंक हो जाएंगे.

अश्विन टॉप पर

वहीं दूसरी ओर अगर दक्षिण अफ्रीका सीरीज 1-0 से जीत लेता है, तो भारत दो रेटिंग अंक गंवा देगा जबकि सीरीज में 2-0 की जीत का मतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी की टीम के तीन रेटिंग अंक कम हो जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका सीरीज में दो शीर्ष रैंकिंग के बल्लेबाज, एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला, तथा शीर्ष दो रैकिंग के गेंदबाज, डेल स्टेन और वर्नेन फिलेंडर के साथ खेलेगा. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं, जो रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं. उन्हें 2013 के लिए आइसीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ इमर्जिग क्रिकेटर चुना गया है. विराट कोहली 20वें स्थान पर हैं, वह शीर्ष 20 में शामिल एकमात्र अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं. गेंदबाजों की सूची में भारत की रविचंद्रन अश्विन और प्रज्ञान ओझा की स्पिन जोड़ी क्रमश: पांचवें और नौंवे स्थान पर है. ऑलराउंडरों की सूची में अश्विन 419 रेटिंग अंक से शीर्ष स्थान पर हैं.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk