एडीलेड में होगा पहला टेस्ट

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच रद होने की संभावनाएं सामने आ रही थीं. दरअसल फिलिप ह्यूज की मौत के बाद इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच पर संकट नजर आ रहा था. लेकिन अब इस मैच के वेन्यू और समय में बदलाव कर दिया गया है. नए शेड्यूल के मुताबिक अब पहला टेस्ट 9 से 13 दिसंबर के बीच एडिलेड में होगा. इसके बाद 17 से 21 दिसंबर के बीच दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन में, तीसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में और चौथा टेस्ट 6 से 10 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा. उल्लेखनीय है कि पहला टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जाना था.

ब्रिसबेन में मुमकिन नही था पहला मैच

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपनी बोर्ड मीटिंग के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से बातचीत की. इस बातचीत में क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बताया कि तीन दिसंबर को फिलिप ह्यूज का अंतिम संस्कार होना है. ऐसे में चार दिसंबर से ब्रिसबेन में पहला टेस्ट होना मुमकिन है. यह देखते हुए पहले टेस्ट के वेन्यू और शेड्यूल में चेंज लाने की बात की गई. गौरतलब है कि ह्यूज भी एडिलेड में ही रहते थे.

ह्यूज के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे कोहली

एक घरेलु मैच में बाउंसर लगने से मरे आस्ट्रेलियन खिलाड़ी फिलिप ह्यूज के अंतिम संस्कार में भारतीय टीम के शामिल होने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार भारतीय कप्तान विराट कोहली, रवि शास्त्री और कोच फ्लेचर के अंतिम संस्कार में मौजद हो सकते हैं. उल्लेखनीय है कि फिलिप आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं. इसलिए भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के लिए ह्यूज विपक्षी टीम के खिलाड़ी से कहीं बढ़कर एक दोस्त थे. इसके कारण टीम इंडिया के अन्य सदस्यों के भी शामिल होने की संभावना है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk