पहले हॉफ में ही बढ़त
इंडिया के लिये ड्रैग फ्लिकर वी.रघुनाथ और रूपिंदर पाल सिंह ने क्रमश: चौथे और आठवें मिनट में गोल दागा. वहीं रमनदीप सिंह ने 22वें मिनट में गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया. एस.वी. सुनील ने निकिन थिमैया से मिले पास पर 26वें मिनट में गोल करके स्कोर 4-0 कर दिया. भारत के लिये 5वां गोल मनप्रीत सिंह ने 58वें मिनट में आकाशदीप सिंह से मिले क्रास पर किया. पहले हॉफ में चार गोल करने के बाद भारतीय प्लेयर दूसरे हाफ में ओवर कांन्फिडेंस में आ गये, जिससे दो गोल गंवा दिये.

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंत
भारतीय टीम की इस जीत के बाद उसका सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. इस मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के लिये टेन पेटन ले 42वें मिनट में गोल किया जबकि 4 मिनट बाद आस्टिन स्मिथ ने ड्रैग फ्लिक से पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला. आपको बता दें कि अगर यह मैच ड्रा हो जाता तो भी इंडियन टीम अंतिम चार में जगह बना लेती. इंडियन टीम की ओर से निकिन और एस.वी.सुनील ने फारवर्ड पंक्ति की कमान थामी, जिन्हें गुरविंदर सिंह चांडी और मनप्रीत सिंह से अच्छा सहयोग मिला. हालांकि गुरबाज सिंह फार्म में नजर नहीं आये लेकिन मिडफील्ड में सरदार चुस्त दिखे.   

 

Hindi News from Sports News Desk