भोपाल में बनेगा देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर
नई दिल्ली (पीटीआई)।
सरकार ने बीपीओ उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए सीटों की संख्या बढ़ाकर एक लाख करने की योजना बनाई है। यह जानकारी आइटी व इलेक्ट्रॉनिक मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने दी है। उन्होंने कहा कि सरकार भोपाल में देश का सबसे बड़ा नेशनल डाटा सेंटर स्थापित करेगी। आइटी व इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय की पिछले चार साल की उपलब्धियों का विवरण देते हुए प्रसाद ने कहा कि सरकार देश में बीपीओ उद्योग का हब बनाना चाहती है। सरकार ने प्रमोशन स्कीम में सीटों की संख्या 48,000 से बढ़ाकर एक लाख करने की योजना बनाई है।

27 राज्यों के 91 शहरों में खुले बीपीओ सेंटर
इससे न सिर्फ लोगों को रोजगार सुनिश्चित होंगे बल्कि उन्हें छोटे शहरों में अपने घर के नजदीक ही नौकरियां मिलेंगी। गौरतलब है कि बीपीओ उद्योग में कॉल सेंटर सीटों की संख्या के हिसाब से ही खोले जाते हैं। सरकार स्कीम के तहत उद्यमियों को सीटों के हिसाब से प्रोत्साहन दे रही है। मंत्री ने कहा कि बीपीओ सेंटर गया और गाजीपुर जैसे छोटे शहरों में खुलेंगे। गुवाहाटी, मुजफ्फरपुर, पटना और ऐसे ही दूसरे शहरों में पहले ही बीपीओ सेंटर खुल गए हैं। 27 राज्यों के 91 शहरों में सेंटर खुल चुके हैं। सरकार बीपीओ इकाइयों को 31732 सीटों की मंजूरी दे चुकी है। इससे करीब दो लाख प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा हुए हैं।

भारत में अब तक दो प्रतिशत लोगों ने ही किया हवाई सफर

कभी पढ़ाई के लिए दिव्या सूर्यदेवरा की जेब में नहीं थे पैसे अब बनीं जनरल मोटर्स की पहली महिला सीएफओ

Business News inextlive from Business News Desk