टेक्नोलॉजी लगातार अपडेट हो रही है
साल 2007 से 2010 तक हमारे देश ने मोबाइल की खरीद में चीन और बाकी देशों को काफी पीछे छोड़ दिया दिया था। सिर्फ 2010 में देश में एक महीने में 8.3 मिलियन मोबाइल फोन बिके जो कि एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि आज हम उस दौर में है जहां आज हमारे देश का मछली पकडऩे वाला मछुवारा भी जीपीएस के जरिए फिशिंग करता है। टेक्नोलॉजी लगातार बदल रही है। ऐसे में स्कूल्स को स्टूडेंट्स में वेल फिल्ड माइंड की जगह वेल फॉम्र्ड माइंड डेवलेप करने की जरूरत है ताकि देश को फ्यूचर में और भी सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने एजुकेशन को बेहतर करने के लिए स्कूल्स की भूमिका को बेहद जरूरी बताया। इंट्रैक्शन के दौरान उन्होंने जहां देश को तकनीकी रूप से मजबूत होने की बात कही वहीं देश के किसानों के आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर दुख जताते हुए कहा कि इस समस्या को जड़ से मिटाने के लिए देश को शिक्षित समाज की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने नौजवान पीढ़ी को क्लासरूम से बाहर आकर नये आयडियाज पर काम करने का आह्वान किया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सवाल किए।

National News inextlive from India News Desk