इस्लामाबाद (पीटीआई)। न्यूयॉर्क में होने वाली भारत-पाक के बीच विदेश मंत्री स्तरीय बैठक रद होने के बाद पाकिस्तान ने निराशा जताई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने शुक्रवार को मायूसी से कहा कि आंतरिक दबाव के चलते भारत को यह दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाना पड़ा। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'भारत में अगले साल संसदीय चुनाव है, ऐसा लगता है कि भारत अभी से ही तैयारी में जुट गया है, आतंरिक मुद्दों को देखते हुए हुए भारत ने यह बैठक रद की है। इस फैसले से यही अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत कुछ और करने की फिराक में है। दुर्भाग्य की बात है कि भारत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी और शांति का एक और मौका खो दिया।'

24 घंटे पहले किया था वार्ता स्वीकार
बता दें कि पाक आतंकियों द्वारा कश्मीर में चार पुलिसकर्मियों की हत्या और भारतीय जवानों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकी बुहरान वानी को शहीद का दर्जा देते हुए पाकिस्तानी सरकार की तरफ से सम्मान में 20 डाक टिकट जारी करने के बाद भारत ने शुक्रवार को पाक के साथ विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता रद कर दी। गौरतलब है कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने 20 सितंबर, 2018 शाम को ही सुषमा स्वराज और उनकी समकक्ष शाह मेहमूद कुरेशी के बीच बातचीत को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया था लेकिन पाकिस्तान की बर्बरता को देखते हुए भारत से 24 घंटे के भीतर  वार्ता रद कर दी।

पाकिस्तान : प्रधानमंत्री बनने से पहले ही राजनीतिक भ्रष्टाचार मामलें में इमरान खान को समन


पाकिस्तान : 11 अगस्त नहीं बल्कि 14 अगस्त को इमरान खान ले सकते हैं शपथ

International News inextlive from World News Desk