- ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में लगेगा इंडिया कारपेट एक्सपो

- 21 से 24 अक्टूबर तक रहेगा मेला, 270 एक्सपोर्टर्स कालीनों का करेंगे प्रदर्शन

>

VARANASI

हस्तनिर्मित कालीनों व फ्लोर कवरिंग निर्यात और बुनाई कौशल को बढ़ावा देने के लिए बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर (टीएफसी) में 36वां इंडिया कारपेट एक्सपो (कालीन मेला) का आयोजन होगा। कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (सीईपीसी) की ओर से 21 से 24 अक्टूबर तक यह मेला लगेगा। इसमें 40 देशों के 300 से ज्यादा बॉयर्स भाग लेंगे। एक्सपो में 270 एक्सपोर्टर्स अपनी कालीनों का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी शनिवार को नदेसर स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीईपीसी के चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा ने दी। इसमें प्रथम उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, द्वितीय उपाध्यक्ष उमर हमीद समेत प्रशासनिक समिति के सदस्य मौजूद रहे।

'वीसी' से पीएम करेंगे उद्घाटन

सीईपीसी के चेयरमैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये इंडिया कारपेट एक्सपो का उद्घाटन 21 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे करेंगे। जबकि केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी बतौर अति विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगी।