- इंडिया कारपेट एक्सपो में आधुनिक डिजाइन वाली कालीनों के खूब मिल रहे आ1र्डर

- केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री ने किया मेले का अवलोकन

>

VARANASI

बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित 36वें इंडिया कारपेट एक्सपो में देश की हस्तनिर्मित कालीनों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। खासकर कम कीमत में बेहतर गुणवत्ता वाली कालीनें खूब पसंद की जा रही हैं। सीईपीसी के अफसरों के मुताबिक विदेशों से आए बायर्स बड़ी संख्या में आधुनिक डिजाइन व कलर वाली कारपेट के आर्डर दे रहे हैं। मंगलवार को केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टमटा ने कारपेट फेयर को देखा। साथ ही केन्द्र सरकार की ओर से उद्योग हित में चल रही योजनाओं की जानकारी भी दी।

एक्सपोर्टर्स से िकया संवाद

केन्द्रीय मंत्री अजय टमटा ने एक्सपोर्टर्स और बायर्स के साथ संवाद भी किया। उन्होंने कालीन मेले की सराहना करते हुए कहा कि भदोही-मीरजापुर-वाराणसी हस्तनिर्मित कालीनों के निर्यात के मामले में अव्वल रहा है। एक्सपोर्टर्स को चाहिए कि वे निर्यात का आंकड़ा दोगुना से ज्यादा करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित करें।

पदाधिकारियों ने िकया स्वागत

कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन महावीर प्रताप शर्मा उर्फ राजा शर्मा, उपाध्यक्ष (प्रथम) सिद्धनाथ सिंह, उपाध्यक्ष (द्वितीय) उमर हमीद, वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्ता 'मुन्ना', ओंकारनाथ मिश्रा 'बच्चा', संजय गुप्ता, हाजी अब्दुल रब अंसारी, अधिशासी निदेशक संजय कुमार, डिप्टी डायरेक्टर वीके सिन्हा ने केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री का स्वागत किया। सीईपीसी पदाधिकारियों के मुताबिक कालीन मेले में 350 बायर्स और 270 एक्सपोर्टर्स भाग ले रहे हैं।