आख़िरी वन डे में भारत के मनोज तिवारी और वेस्ट इंडीज़ के कीरॉन पोलार्ड ने शतक लगाया। मनोज तिवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सिरीज़ का ख़िताब मिला।

अंतिम मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवरों में 267 रन बनाए लेकिन वेस्ट इंडीज़ की टीम 233 रनों पर ही आउट हो गई।

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो विकेट बहुत जल्दी जल्दी गिर गए। पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले सहवाग शून्य पर ही आउट हो गए जबकि पटेल भी पहली ही गेंद पर आउट हुए।

बल्लेबाज़ी

इसके बाद मनोज तिवारी और विराट कोहली ने पारी को संभाला और ज़बर्दस्त बल्लेबाज़ी की। तिवारी ने 144 गेंदों में 104 रन बनाए जबकि कोहली ने 99 गेंदों में 80 रन बनाए। भारत ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 267 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की शुरुआत बेहद ख़राब रही और उनका पहला विकेट पहली ही गेंद पर गिर गया। एक समय वेस्टइंडीज़ के चार विकेट मात्र 36 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद पोलार्ड ने मोर्चा संभाला और ज़बर्दस्त बल्लेबाज़ी की।

पोलार्ड ने आउट होने से पहले 140 गेंदों में 119 रन बनाए। इसमें दस छक्के भी शामिल थे। पोलार्ड का साथ केवल रशेल ने दिया जिन्होंने 53 रन बनाए।

लेकिन आख़िरकार वेस्टइंडीज़ जीत के लिए आवश्यक रन नहीं बना पाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk