आईसीसी रैंकिंग में सुधरी टीम इंडिया

भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की श्रंखला के बाद टीम इंडिया की आईसीसी रैंकिंग में सुधार होना तय है. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इस सीरीज के पांचों मैंचों में जीत दर्ज की है. श्रीलंका पर इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के वनडे रैंकिंग में 117 रेटिंग अंक हो गए हैं. गौरतलब है कि इस वनडे सीरीज से पहले इंडिया के 113 अंक थे लेकिन इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद इंडिया वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका से दो अंक आगे निकल गई है.

श्रीलंका की कम हुई रेटिंग

भारत के साथ पांच मैचों की सीरीज में बुरी तरह से हारने के बाद श्रीलंका को अपनी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नुकसान हुआ है. इस सीरीज से पहले श्रीलंका के 111 अंक थे जो अब तीन अंक घटकर 108 रह गए हैं. गौरतलब है कि इस समय श्रीलंका के ठीक पीछे इंग्लैंड 107 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर मौजूद है.

टीम इंडिया के लिए खतरा बरकरार

इस सीरीज को जीतने से टीम इंडिया की आईसीसी रैंकिंग में मजबूती भले ही आई हो लेकिन टीम इंडिया की नंबर वन रैंकिंग को अभी भी आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से खतरा है. दरअसल इंडिया के तुरंत बाद साउथ अफ्रीका 115  रेटिंग अंकों के साथ मौजूद है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर 114 रेटिंग अंकों के साथ खड़ा है. ऐसे में अगर आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में चल रही वनडे सीरीज में कोई एक टीम बाकि तीनों मैच जीत लेती है तो उस टीम को नंबर एक की पोजिशन पर आने का मौका मिलेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk