मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर खेले गए मैच में भारत के लिए पहला गोल 44वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर जसप्रीत कौर ने किया जबकि आखिरी सीटी बजने से दो मिनट पहले रानी रामपाल ने दूसरा गोल किया।

 अगले महीने होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारी के लिए यह श्रृंखला अहम मानी जा रही थी। भारतीय टीम ने चारों मैचों में विरोधी टीम को सिर्फ एक बार गोल गंवाया। आज के मैच में खेल धीमा रहा लेकिन भारत का पलड़ा भारी रहा।

 भारत को मैच में तीन पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन एक भी तब्दील नहीं हो सका। वहीं अजरबेजान के भी तीनों पेनल्टी कार्नर बेकार गए। भारतीय गोलकीपर सविता ने मुस्तैद प्रदर्शन नहीं किया होता तो अजरबेजान गोल कर सकता था।

 भारत को दूसरा पेनल्टी कार्नर 35वें मिनट में मिला जिस पर वैरिएशन विफल रहा। इसी मिनट में अजरबेजान ने जवाबी हमले में पेनल्टी कार्नर बनाया लेकिन गोल में नहीं बदल सके। हाफ टाइम तक दोनों टीमों गोल रहित बराबरी पर थीं।

 दूसरे हाफ में 44वें मिनट में भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे जसप्रीत ने तब्दील किया। भारत को तीसरा पेनल्टी कार्नर 53वें मिनट में मिला जिस पर जसप्रीत का शाट बाहर से निकल गया।

 दोनों टीमों ने दूसरे हाफ में कई अच्छे मूव बनाए लेकिन उन्हें अंजाम नहीं दे सके। भारत को 68वें मिनट में दूसरी कामयाबी मिली जब स्टार स्ट्राइकर रानी ने अनुराधा देवी से मिले पास को गोल में तब्दील किया। कप्तान असुंधा लाकड़ा ने डी के भीतर अनुराधा को गेंद सौंपी थी।