हाफिज सईद पर बयान की कड़ी निंदा

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त द्वारा हाफिज सईद के आजाद घूमने पर दिए गए बयान की घोर भर्त्सना की है. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि हाफिज सईद मुंबई हमला का मास्टरमाइंड है और उसने तमाम मासूम लोगों की हत्या की है. लेकिन वह सिर्फ इसलिए आजाद घूम रहा है क्योंकि वह एक पाकिस्तानी नागरिक है. सईद अकबरूद्दीन ने कहा कि इतने लोगों की हत्या के आरोपी को काफी पहले ही सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए लेकिन उसे पाकिस्तान में अरेस्ट नही किया गया.

पाकिस्तान को दिए गए पूरे सुबूत

हाफिज सईद के मामले में पाकिस्तान सरकार तर्क देती है कि भारत सरकार ने सईद के खिलाफ पुख्ता सुबूत नही दिए हैं. इस बारे में प्रवक्ता सईद अकबरूद्दीन ने कहा कि हाफिज सईद के खिलाफ सारे सुबूत पाकिस्तान में ही मौजूद हैं. क्योंकि उसने पाकिस्तान में ही बैठ कर मुंबई हमलों की व्यूह रचना की थी. इसके साथ ही उसने पाकिस्तान से ही इस हमले के लिए धन जुटाया था.

एसोचैम सेमिनार में बोले पाकिस्तानी उच्चायुक्त

पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने इंडिया के उद्योग समूहों के संगठन एसोचैम की एक सेमीनार में हाफिज सईद के ऊपर बयान दिया. बासित ने कहा कि हाफिज सईद एक पाकिस्तानी नागरिक है और उसे देश में कहीं भी आने-जाने की पूरी स्वतंत्रता है. इसलिए इस बात से किसी को दिक्कत नही होनी चाहिए.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk