भारत से आता है टैलेंट

टेक्नोलॉजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सुंदर पिचाई ने कहा कि, भारत लंबे समय से प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए टैलेंट एक्सपोर्ट करता आ रहा है। वहीं अब यह खुद एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। जिससे देश के 1.2 अरब लोगों को फायदा मिलेगा। पीएम मोदी का सिलिकॉन वैली में स्वागत करते हुए भारतीय मूल के सुंदर पिचाई ने कहा कि गूगल के सभी कर्मचारियों और भारतीय समुदाय में उनकी यात्रा को लेकर भारी उत्साह है।

भारत का क्रांतिकारी दौर शुरु

सुंदर पिचाई ने अपने यूट्यूब वीडियो के जरिए कहा कि, भारत और सिलिकॉन वैली के बीच मजबूत संबंध है। भारत पिछले कई वर्षों से टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए टैलेंट को एक्सपोर्ट रकता आया है। आईआईटी और अन्य संस्थानों से स्नातक करने वाले भारतीयों द्वारा निर्मित उत्पादों ने विश्व में क्रांति लाने में मदद की है। लेकिन अब भारत अपने क्रांजिकारी दौर से गुजर रहा है। यही नहीं पिचाई ने आगे यह भी बताया कि, यहां बहुत से लोग पहली बार ऑनलाइन होंगे, खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में। ये सभी हिंदी भाषी हैं जिससे देश को फायदा होगा।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk