गलती से आ गए थे इंडिया में

इन पाकिस्तानी कैदियों में से पांच कैदी पाकिस्तानी मछुआरे हैं जो मछली पकड़ते वक्त गलती से भारतीय सीमा में घुस आए थे. इसके अलावा 4 कैदी ऐसे हैं जो घुसपैठ करके भारत आए थे. भारतीय सीमा में इन पाकिस्तानी मछुआरों को देखकर पकड़ लिया गया. इसके बाद इन्हें पंजाब के वाघा बॉर्डर पर पंजाब रेंजर्स द्वारा पाकिस्तानी पैरामिलिट्री फोर्सेस को सौंप दिया गया. इन कैदियों के लिए पाकिस्तानी एंबेसी ने आपातकालीन यात्रा सर्टिफिकेट जारी किया जिससे वे सड़क मार्ग से पाकिस्तान गए. लेकिन इन कैदियों को रिसीव करने इनके घरों से कोई भी नही आया.

पाकिस्तान में 296 भारतीय कैदी

फॉरेन मिनिस्ट्री ने हाल ही में इस्लामाबाद को भारतीय कैदियों की एक सूची सौंपी है. इस लिस्ट के अनुसार पाकिस्तानी जेलों में करीब 296 कैदी बंद हैं जो हर पल अपनी रिहाई का इंतजार कर रहे हैं. इन कैदियों में 237 कैदी मछुआरें हैं जो पाकिस्तानी सीमा में गलती से घुस जाने के कारण पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं. इसके साथ ही 47 सामान्य लोग और 12 युवा लोग शामिल हैं.  इसके साथ भी भारतीय जेलों में 380 पाकिस्तानी नागरिक मौजूद हैं जिनमें 246 सामान्य नागरिक हैं और 116 मछुआरे हैं.

आगे भी होंगे कैदी रिहा

भारत और पाकिस्तान इससे पहले भी एक दूसरे के कैदियों को रिहा कर चुके हैं. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के सुधरते रिश्तों के साथ कैदियों को रिहा करने में थोड़ी तेजी आएगी. सूत्रों के मुताबिक दोनों देश आगे भी इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे.

National News inextlive from India News Desk