पारी के आधार पर ये हैं भारत की पांच सबसे बड़ी टेस्‍ट जीत
1. पारी और 239 रन :-
साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हीं की धरती पर भारत ने अभी तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की है। भारत ने यह मैच पारी और 239 रनों के अंतर से जीता था। भारत ने पहली पारी में 610 रन बनाए थे और बांग्लादेश की टीम (118 और 253 रन) ही बना सकी।

पारी के आधार पर ये हैं भारत की पांच सबसे बड़ी टेस्‍ट जीत
2. पारी और 219 रन :-
ऑस्ट्रेलियाई टीम 1998 में टेस्ट मैच सीरीज खेलने भारत आई थी। लेकिन कंगारुओं का यहां काफी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने यह मैच पारी और 219 रन के अंतर से जीता। भारत ने पहली पारी में 633 रन बनाए थे जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दोनों पारियों में (233 और 181 रन) ही बना पाई।

पारी के आधार पर ये हैं भारत की पांच सबसे बड़ी टेस्‍ट जीत
3. पारी और 198 रन :-
साल 2010 में नागपुर में खेला गया टेस्ट मैच न्यूजीलैंड को हमेशा याद रहेगा। भारत ने अपनी पहली पारी में ही 566 रन बना लिए थे और कीवी बल्लेबाज दोनों पारियों में (193 और 175 रन) पर ही सिमट गए। और भारत ने यह मैच पारी और 198 रन के अंतर से जीत लिया।

पारी के आधार पर ये हैं भारत की पांच सबसे बड़ी टेस्‍ट जीत
4. पारी और 144 रन :-
कानपुर के ग्रीनपार्क में 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच काफी यादगार रहा। भारत ने अपनी पहली पारी 642 रन पर समाप्त की। जबकि श्रीलंकाई टीम दोनों पारियों में (229 और 269 रन) पर ही ऑलाआउट हो गई और भारत ने यह मैच पारी और 144 रन के अंतर से जीत लिया।

पारी के आधार पर ये हैं भारत की पांच सबसे बड़ी टेस्‍ट जीत
5. पारी और 140 रन :-
2004 में ढाका में खेले गए एक टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 140 रन के अंतर से शिकस्त दी। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 526 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम दोनों पारियों (184 और 202 रन) पर ही सिमट गई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk