भारत ने 1-0 से बनाई बढ़त
गौरतलब है कि भारत ने श्रीलंका टाईगर के सामने 50 ओवर में 5 विकेट पर 363 रन बनाकर 364 रनों का लक्ष्य पार करने के लिए रखा था, लेकिन लंका की टीम 39.2 ओवर में 194 रन पर ही सिमट गई. अंजिक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस जीत के साथ ही पांच मैचों की इस श्रृंखला में भारत ने 1-0 से अपनी बढ़त बना ली है.

194 रनों पर ही धराशायी हुए श्रीलंका टाइगर  
हालांकि इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने शुरू में टॉस जरूर हारा था, इसके बावजूद भारत ने श्रीलंका के सामने 364 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 39.2 ओवरों में 194 रन बनाकर ही धराशायी हो गई. श्रीलंका ने 31 के कुल योग पर तिलकरत्ने दिलशान के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया. इसके बाद लगातार अंतराल में उसके विकेट गिरते ही रहे. श्रीलंका की ओर से सिर्फ महेला जयवर्धने (43) ने कुछ खेलने की कोशिश की थी, लेकिन उनका साथ किसी ने नहीं दिया. जयवर्धने ने 36 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद जयवर्धने को अक्षर पटेल ने कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच भी कराया.

अब टीम इंडिया करेगी अहमदाबाद का रुख
जयवर्धने के आउट होने के बाद थिसिरा परेरा (29) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (23) ने भी टीम को संकट से उबारने का काफी प्रयास किया, लेकिन यह बड़े लक्ष्य के सामने नाकाफी ही रही. सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 28 रन बनाए. भारत की ओर से इशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि पटेल और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले. अश्विन और अपने करियर का 200वां मैच खेल रहे सुरेश रैना को एक-एक सफलता मिली. अब दोनों टीमें अहमदाबाद की ओर रुख करेंगी, जहां छह नवंबर को सरदार पटेल स्टेडियम में दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाना है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk