हर दूसरे मिनट में 1 सुसाइड
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि दुनिया में सुसाइड के सबसे ज्यादा मामले इंडिया में होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, हर रोज करीब 707 लोग सुसाइड  कर लेते हैं, यानी हर दूसरे मिनट में एक व्यक्ति अपनी जिंदगी खत्म कर देता है. इसके अलावा अगर दुनिया भर की बात की जाये तो हर साल 8 लाख लोग यानी हर 40 सेकेंड में एक व्यक्ति सुसाइड करता है. यह खुलासा WHO की साउथ-वेस्ट एशिया क्षेत्र के 2012 के लिये जारी रिपोर्ट में हुआ है.

क्या कहते हैं आंकड़े

रिपोर्ट के मुताबिक, सुसाइड करने वालों में कम और मध्यम आय वर्ग के लोगों का हिस्सा 39 परसेंट है. इसके साथ ही इंडिया में 2012 में 2,58,075 लोगों ने सुसाइड किया. इनमें पुरुषों की संख्या महिलाओं की तुलना में कहीं अधिक थी. अगर पुरुषों और महिलाओं की अलग-अलग संख्या निकाली जाये तो, इस दौरान 1,58,098 पुरुषों ने सुसाइड किया वहीं महिलाओं की संख्या 99,977 थी. इसके अलावा इंडिया में प्रति एक लाख की जनसंख्या पर आत्महत्या करने वालों का 21.1 परसेंट है.

सुसाइड की मुख्य वजह है गरीबी
WHO में मस्तिष्क स्वास्थय विभाग के निदेशक डॉ.शेखर सक्सेना का कहना है कि,'इस रिपोर्ट में सुसाइड, सुसाइड के प्रयास और सुसाइड से बचाने के सफल प्रयासों का भी ब्यौरा दिया गया है.' दुनिया में हर साल 8 लाख लोग सुसाइड करते हैं. इसमें कुल सुसाइड करने वालों में 75 परसेंट कम और मध्यम आय वाले देशों के हैं. गुयाना में प्रति लाख सबसे अधिक 44.2 परसेंट लोग सुसाइड का रास्ता अपनाते हैं. मोजाम्बिक में 27.4 परसेंट, नेपाल तंजानिया में 24.9 परसेंट, बुरांडी में 23.1 परसेंट, दक्षिण सूडान में 19.8 परसेंट लोग प्रति लाख सुसाइड करते हैं.     

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk