जक्स्ट के कोफाउंडर मृत्युंजय ने प्रेट्र से कहा, ‘‘इंडिया मोबाइल लैंडस्केप 2013 स्टडी के एकार्डिंग इंडिया में मोबाइल ओनर्स का काउंट 55.48 करोड़ है.

इसमें से करीब 54 पर्सेंट यानी 29.8 करोड़ हैंडसेट होल्डर्स रूरल एरियाज और 25.6 अरबन एरियाज और कस्बों में हैं.’’ स्टडी में कहा गया है कि इस दौरान एक्टिव और वैलिड सिम्स का काउंट 77.39 करोड़ है.

इनमें से सिर्फ 64.34 करोड़ सिम का इस्तेमाल 55.48 करोड़ मोबाइल ओनर्स द्वारा किया जा रहा है. स्टडी में कहा गया है कि देश में इंटरनेट यूजर्स का काउंट 14.32 करोड़ है.

मृत्युंजय ने कहा कि देश में डेस्कटाप या लैपटाप, स्मार्ट टीवी या मोबाइल डाटा कनेक्शन के थ्रू इंटरनेट एक्सेस करने वालों का काउंट 9.47 करोड़ है. लेकिन आपरेटर्स पोर्टल्स जैसे एयरटेल लाइव और रिलायंस आर वर्ल्ड के थ्रू इंटरनेट का यूज करने वालों का काउंट जोड़ने के बाद यह फिगर 14.32 करोड़ हो जाता है.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive