चौथी बार नंबर वन टेस्‍ट टीम बनी इंडिया ने बनाए चार अनोखे रिकॉर्ड
चौथी बार टेस्ट में नंबर वन :
न्यजीलैंड को दूसरे टेस्ट में हराते ही भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गया है। भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ते हुए नंबर वन का ताज हासिल किया है। यह चौथा मौका है जब भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर काबिज है। सबसे पहले भारत 6 दिसंबर 2009 में नंबर वन बना था। तब टीम 12 अगस्त 2011 तक यानी 614 दिनों तक इस पोजीशन पर बनी रही। इसके बाद यह मौका 16 जनवरी को आया जब टीम ने 38 दिनों के लिए नंबर वन की कुर्सी संभाली। फिर तीसरी बार 17 अगस्त से 21 अगस्त यानी पांच दिनों के टीम नंबर वन बने। लेकिन अंत में कोहली की अगुवाई ने टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए चौथी बार फिर से नंबर वन का ताज हासिल कर लिया।

चौथी बार नंबर वन टेस्‍ट टीम बनी इंडिया ने बनाए चार अनोखे रिकॉर्ड
15 एलबीडब्ल्यू एक ही मैच में :
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता में खेले गए टेस्ट में कई रिकॉर्ड भी बने। इस मैच में कुल 15 बार बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू का शिकार हुए जोकि एक रिकॉर्ड है। इससे पहले भारतीय जमीं पर 1996 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अहमदाबाद में एक मैच खेला गया था। इस मैच में 13 बल्लेबाज पगबाधा का शिकार बने थे।

चौथी बार नंबर वन टेस्‍ट टीम बनी इंडिया ने बनाए चार अनोखे रिकॉर्ड
13 मैचों से अनबीटेन रिकॉर्ड :
घरेलू मैदान पर अपना 250वां टेस्ट खेलने वाली टीम इंडिया का पिछले कुछ सालों से बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। 2012 के बाद भारत अपनी जमीं पर कोई टेस्ट हारा नहीं है। भारतीय टीम ने पिछले चार सालों में यहां पर कुल 13 मैच खेले हैं जिसमें 11 मैचों में जीत मिली जबकि दो ड्रा रहे। यानी कि भारत का अनबीटेन रहने का सफर अभी भी जारी है।

चौथी बार नंबर वन टेस्‍ट टीम बनी इंडिया ने बनाए चार अनोखे रिकॉर्ड
55 साल बाद साहा ने रचा इतिहास :
साहा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारी में नॉटआउट हॉफसेंचुरी बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। साहा ने पहली पारी में नाबाद 54 और दूसरी में नाबाद 58 रन बनाए। साहा से पहले 1961 में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जेरी एलेक्जेंडर ने यह करिश्मा किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk