दोनों को है पहली जीत की है तलाश

गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार का दिन काफी अहम है। इस दिन दो चिर-प्रतिद्वंदी टीमों भारत-पाक के बीच हॉकी मैच खेला जाना है। भारत के लिए यह मैच इसलिए भी बड़ा है क्योंकि उनका इस टूर्नामेंट का यह पहला मैच है। जबकि पाकिस्तान वेल्स के खिलाफ एक मैच खेल चुका, जो 1-1 की बराबरी पर छूटा था। ऐसे में दोनों टीमें कॉमनवेल्थ 2018 की पहली जीत की तलाश में हैं। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का कहना है कि, 'साल 2018 उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है। भारत पिछले दो कॉमनवेल्थ गेम्स में फाइनल में जाकर हार चुका है। मगर इस बार सफर पूरा होगा।' मनप्रीत फिलहाल पुरानी सभी बातों को भुलाकर शनिवार को होने वाले भारत-पाक मुकाबले पर ध्यान लगा रहे हैं। आपको बताते चलें कि 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय हॉकी टीम को पूल बी में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा मलेशिया, वेल्स और इंग्लैंड की टीमें शामिल हैं।

भारतीय खिलाड़ी हैं जीत के भूखे

भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच जोर्ड मरिजीन का कहना है कि, 'हमारे खिलाड़ी जीत के भूखे हैं। ऐसे में हम चाहेंगे कि पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज करें। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका और कनाडा के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला है ऐसे में सभी प्लेयर्स पूरे फॉर्म में हैं। हालांकि जोर्ड मरिजीन इस बात से भी वाकिफ हैं कि, उनकी टीम ने पिछले कुछ मैचों में जो गलती की है उसे न दोहराया जाए।

cwg 2018 : भारत-पाकिस्‍तान के बीच हॉकी मैच कल,पिछले सात मुकाबलों से नहीं हारा भारत

पिछले 7 मुकाबलों में अजेय रहा है भारत

भारत और पाकिस्तान के बीच आज तक 171 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत को 59 और पाकिस्तान को 82 मैचों में जीत मिली है। मगर पिछले दो सालों का रिकॉर्ड देखें तो भारत अजेय रहा है। 2016 से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए जिसमें जीत हर बार भारत की झोली में आई। वहीं कॉमनवेल्थ की बात करें तो, 2010 में दिल्ली में हुए 19वें राष्ट्रमंडल खेल में भारत-पाक का आमना-सामना हुआ था। तब भारत 7-2 से विजयी रहा था।