नई दिल्ली (आईएएनएस)। पुलवामा में टेरर अटैक के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा लेने के बाद अब एक और बड़ा फैसला लिया। शनिवार को भारत ने सीमा शुल्क टैरिफ अधिनियम की पहली अनुसूची में बदलाव किया। इससे अब इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान में बने या वहां से निर्यात किए गए सभी सामानों पर 200 फीसदी तक शुल्क लगा दिया गया। इसकी जानकारी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी। सरकार ने यह फैसला पड़ोसी देश पाकिस्तान पर यह बदले की कार्रवाई के तहत लिया है।

सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हुए
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं। ऐसे में शुुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक हुई और कल शनिवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इतने बड़े पुलवामा टेरर अटैक ने पूरे देश में सबको झकझोर कर रख दिया। लोगों में पाक की इस कायराना हरकत को लेकर गुस्सा है। इस घटना के बाद आतंक के खिलाफ कांग्रेस समेत देश के सभी राजनीतिक दल एक साथ खड़े हैं।

Pulwama Terror Attack : रोका गया इन पाकिस्तानी सिंगर्स के गानों का प्रमोशन

Pulwama Terror Attack: बिहार सरकार दोनों शहीदों के परिजनों को देगी 11-11 लाख रुपये की आर्थिक मदद

National News inextlive from India News Desk