देश भर में तप रही जेठ की दुपहरी और लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह के बाद लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. उत्तर भारत के राज्यों के अलावा दक्षिण के तेलंगाना व आंध्रप्रदेश में गर्मी का भीषण प्रकोप है. इन दोनों राज्यों में लू ने पिछले 24 घंटों में 165 लोगों की जान ले ली है. झारखंड में भी सात लोगों की मौत हुई है. रविवार को इलाहाबाद का तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि बनारस में 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तापमान 46.6 डिग्र्री सेल्सियस पहुंच गया. दिल्ली और देश के कई राज्यों में गर्मी का रेड अलर्ट डिक्लेयर कर दिया गया है.

दक्षिण के तेलंगाना व आंध्रप्रदेश में गर्मी व लू की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 500 हो गई है. आंध्रप्रदेश के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि प्रकासम जिले में सर्वाधिक 57 लोग मरे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भी तापमान 45.5 डिग्र्री सेल्सियस रहा. बांदा जिले में लू लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. सुलतानपुर में भी पारा 46 डिग्री रहा. मैनपुरी में 46, आगरा में 45.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक सर्वाधिक है. इतना ही नहीं हिल स्टेशन के रूप में विख्यात शिमला का तापमान भी 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है. झारखंड में पलामू व गढ़वा जिले का तापमान 46 डिग्री को पार कर गया और यहां लू से सात लोगों की मौत हो गई. प्रदेश के 24 में से 10 जिलों का पारा 44 से ऊपर पहुंच गया. बिहार में गया का तापमान सबसे अधिक 45.7 डिग्री सेल्सियस रहा. देश की राजधानी दिल्ली में पारा 44 डिग्री पार कर गया, जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान 45.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk