हैरान करने वाली बात

आप को जान कर हैरानी होने वाली है कि कभी घुंघटों के नीचे सर ढक के रहने वाली भारतीय महिलाएं कितनी बोल्ड हो चुकी है. सिगरेट पीने के मामले में भारतीय महिलाओं ने मर्दों को भी छोड़ दिया है पीछे. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 1 करोड़ 21 लाख महिलाएं रोजाना स्मोकिंग करती है. इतनी बड़ी संख्या में होने के कारण भारतीय महिलाएं स्मोकिंग करने में वलर्ड में दूसरे नंबर पर है. इस रेस में सिर्फ अमेरिका ही भारत से आगे है.

हर साल मर रहे लाखों लोग

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक 2012 के बाद से स्मोकिंग की हैबिट 3.2 के रेट से बढ़ी है. भारत के स्मोकर्स दिन में तकरीबन 8.2 सिगरेट पी जाते हैं. वहीं इस देश में हर साल 10 लाख लोगों की मौत टोबैको का सेवन करने से होती है. टोबैको का बढ़ता सेवन देश में खराब हेल्थ के कारण लोगों की मौत होने का तीसरा सबसे बड़ा कारण है.

मर्द हुए पीछे

रिपोर्ट के मुताबिक सिगरेट पीने के मामले में भारतीय महिलाएं पुरुषों से भी आगे हैं. जहां पुरुष दिन में 6.1 सिगरेट पी रहे हैं. वहीं भारतीय महिलाएं दिन में 7 सिगरेट पी रही हैं. 1980 से 2012 तक देखें तो भारतीय पुरुषों के सिगरेट पीने में 10.8 प्रतिशत की गिरावट आई है. मौजूदा दौर में 10 में से 3 पुरुष और 20 में से एक महिला रोज धूम्रपान करती है. जबकि 1980 में 10 में 4 पुरुष और 10 में एक महिला धूम्रपान किया करती थी. इन सभी फैक्ट्स 'स्मोकिंग प्रिवेलेंस एंड सिगरेट कंजम्पशन इन 187 कंट्रीज, 1980-2012' अध्ययन में सामने आए हैं. यह अध्ययन 8 जनवरी को अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk