रूस और मलेशिया का दौरा
आपको बताते चलें कि रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर 1 नवंबर से 5 नंवबर तक रूस और मलेशिया के दौरे पर रहेंगे। जहां वह पीएम नरेंद्र मोदी की इस साल होने वाली यात्रा से पूर्व तैयारी का जायजा लेंगे। हालांकि रक्षा मंत्री रूस यात्रा के बाद कुआलालंपुर में आसियान रक्षा मंत्री सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। पर्रिकर शुक्रवार को मास्को के लिए रवाना होंगे। वह अपने रूसी समकक्ष सर्जेई शोइगु से मुलाकात करेंगे और कई विषयों पर उनसे चर्चा करेंगे।

क्या-क्या है सौदे में

पार्रिकर और सर्जेइ के बीच कामोव केए-226, एमआई-17वी, 5 हेलिकॉप्टरों का संयुक्त उत्पादन, एस-400 मिसाइल प्रणालियों की खरीद पर चर्चा होगी। इसके साथ ही पार्रिकर सेंट पीट्सबर्ग भी जाएंगे जहां वह पोत निर्माण अनुसंधान संस्थान 'क्राइलोव स्टेट रिसर्च सेंटर' का भ्रमण करेंगे। खबरों की मानें, तो पार्रिकर 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के तहत सुखोई-30 एमकेआई विमानों के कलपुर्जों के उत्पादन की संभावना पर भी चर्चा कर सकते हैं।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk