सुधार की राह पर इंडियन इकॉनॉमी
देश में माली हालात में तेजी से सुधार होने की उम्मीद की जा रही है. इसके बीच इंडियन एंप्लॉयर्स दूसरे देशों की कंपनियों के मुकाबले नए अप्वाइंटमेंट्स और हायरिंग को लेकर ज्यादा ओपटिमिस्टिक हैं. मंगलावर को जारी किए गए मैनपावर एंप्लायमेंट आउटलुक सर्वे के मुताबिक, इंडियन एंप्लॉयर्स को अगले तीन महीने के दौरान बंपर हायरिंग होने की उम्मीद है. अच्छी बात यह है कि 46 फीसदी कंपनियां इस दौरान अपने एंप्लॉइज की संख्या बढ़ाने की स्ट्रेटेज पर विचार कर रही हैं.

स्टेबल गवर्नमेंट का इफेक्ट!
ग्लोबल लेवल पर चौथे क्वार्टर में इंडिया, ताइवान और न्यूजीलैंड में एंप्लॉयमेंट और हायरिंग को लेकर माहौल सबसे ज्यादा पॉजिटिव है.  जबकि स्पेन, इटली, आयरलैंड, चेक गणराज्य और फिनलैंड में सकारात्मक माहौल नहीं है. मैनपावर ग्रुप इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ए.जी. राव ने कहा कि  भारतीय कंपनियों को भरोसा है कि देश में स्टेबल गवर्नमेंट बनने से जॉब मार्केट पर पॉजिटिव इफेक्ट पड़ेगा. इंडियन एंप्लॉयर्स दिसंबर क्वार्टर में बंपर हायरिंग करने वाले हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

 

Business News inextlive from Business News Desk