इन संभावितों में वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह के नाम शामिल नहीं है. इनके अलावा जहीर खान को भी नहीं चुना गया है. इस संभावितों में 2 नए चेहरे अंडर-19 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम के कैप्टन उनमुक्त चंद और जम्मू-कश्मीर के परवेज रसूल के नाम शामिल हैं.

वीरेंद्र सहवाग को पाकिस्तान के अगेंस्ट खेली गई वनडे सीरीज में भी वनडे टीम में नहीं चुना गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लास्ट 2 टेस्ट मैचों में से उन्हें बाहर कर दिया गया था.

इस तरह वीरेंद्र सहवाग अब किसी भी फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं है. हरभजन सिंह पहले ही वनडे और टी20 से बाहर चल रहे थे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट टेस्ट सीरीज में खिलाया गया था. जबकि जहीर खान इंग्लैंड सीरीज के समय से ही टीम से बाहर चल रहे हैं.

यह इंडियन क्रिकेट की हिस्ट्री में पहली बार ऐसा हो रहा है जब जम्मू कश्मीर के किसी क्रिकेटर को नेशनल टीम में जगह मिली है. परवूज रसूल इस समय पुणे वारियर्स इंडिया के लिए आईपीएल खेल रहे हैं. उनमुक्त चंद को भी बहुत जल्दी टीम में जगह दी गई है.

30 संभावितों की टीम: M Vijay, Shikhar Dhawan, Gautam Gambhir, Unmukt Chand, Virat Kohli, Yuvraj Singh, Suresh Raina, Rohit Sharma, Manoj Tiwary, Ajinkya Rahane, Ambati Rayudu, Kedar Jadhav, MS Dhoni, Wriddhiman Saha, Dinesh Karthik, R Ashwin, Amit Mishra, Ravindra Jadeja, Jalaj Saxena, Parvez Rasool, Ishant Sharma, Bhuvneshwar Kumar, Ashok Dinda, Umesh Yadav, Shami Ahmed, Irfan Pathan, Vinay Kumar, Praveen Kumar, Ishwar Pandey, Sidharth Kaul.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk