* श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की स्थिति नहीं हुई साफ

* सेमीफाइनल के लिए टीमों के सामने अब हो गई है करो या मरो की स्थितिसेमीफाइनल का टिकट

ग्रुप ए में इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या बांग्लादेश में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी। वहीं, ग्रुप बी में 11 और 12 जून को होने वाले अंतिम दोनों मुकाबले बतौर क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे। जिसमें जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी।

12 जून को अहम मुकाबला

श्रीलंका के हाथों हारकर टीम इंडिया का सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करने का सपना अब श्रीलंका के हाथों टूट गया है। अब साउथ अफ्रीका और इंडिया के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का बराबर मौका बचा है। इसके अलावा इंडिया को हराकर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान भी 12 जून को आपस में भिड़ेंगे। दोनों टीमों में से जीतने वाली टीम ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। ग्रुप बी से जो दो टीमें जीतकर सेमीफाइनल में पहुचेंगी उनका मुकाबला इंग्लैंड समेत ग्रुप ए की किसी अन्य टीम के साथ होगा।

फाईनल में पाकिस्‍तान से भिड़ सकता है इंडिया

ये हैं समीकरण

इस समीकरण के साथ क्रिकेट फैंन्स को इंडिया और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इंडिया अगर साउथ अफ्रीका को और पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाए। जिसके बाद सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें जीतकर फाइनल में प्रवेश कर जाए तो फिर फाइनल में टीम इंडिया और पाकिस्तान की दिलचस्प टक्कर देखी जा सकती है।

हम अजेय नहीं: कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैंपियन्स ट्राफी में दमदार स्कोर खड़ा करने के बावजूद श्रीलंका से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम अजेय नहीं है। इंडिया ने श्रीलंका के सामने 322 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा लेकिन श्रीलंकाई टीम ने उसे तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।  कोहली ने कहा कि मेरी निजी राय है कि हमने पर्याप्त स्कोर खड़ा किया था और मैं यह भी मानता हूं कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। अगर श्रीलंकाई बल्लेबाज इस तरह की बल्लेबाजी करते हैं और हर कोई अच्छा खेल दिखाता है तो आपको विरोधी टीम को श्रेय देना होगा। हम अजेय नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम उन टीमों के खिलाफ  खेल रहे हैं जो कि खुद चैंपियन टीमें हैं। मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। यहां आपको दूसरी टीम को श्रेय देना होगा। कोहली ने कहा कि अपने साथियों की आलोचना करने के बजाय वह श्रीलंकाई बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना करना चाहेंगे।

आज के दिन ही शुरू हुआ था तीसरा क्रिकेट वर्ल्ड कप, जिसे जीत कर भारत पहली बार बना विश्व विजेता

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk